शिव शंकर भोले हमारे, 
मेरा जीवन है तेरे हवाले.....
तुम कैलाश पर्वत पर रहते और धरती पर गंगा बहाते...-2
जो पापों को हमारे उतारे, 
मेरा जीवन है तेरे हवाले.....
तेरे माथे पे चंदन निराला और गले में सर्पों की माला....-2
तेरे हाथ में डमरू बाजै,
मेरा जीवन है तेरे हवाले.....
बाघंबर चोला है तेरा और भूतों का रखते हो डेरा....-2
इस रुप में लगते हो प्यारे, 
मेरा जीवन है तेरे हवाले.....
नंदी की तुम करते सवारी, भांग तुम्हे लगती है प्यारी....-2
अंग भभूत हुए हो रमाए, 
मेरा जीवन है तेरे हवाले.....
तेरे संग में गोरा विराजै और गोद में गणपति साजै...-2
इस परिवार के सद के जाए, 
मेरा जीवन है तेरे हवाले.....