देवा हो देवा महाकाल महाकाल

जिसे ब्रह्मा भी माने रे जिसे विष्णु भी माने
जिसे कृष्णा रे जिसे सारा जग जाने
जब तक है भोले का हाथ सिर पे कोई कर सकता बांका न बाल
देवा हो देवा महाकाल महाकाल

आँख रहे जिनकी लाल सदा भक्तो का रखते ख्याल सदा
भोले भंडारी है साथ जिनके खुले रहे गे सदा भाग उनके
आया हु बाबा मैं घर छोड़ के मेरा रखना तू भोले ख्याल
देवा हो देवा महाकाल महाकाल

मस्त मलंग मेरा भोला बाबा केलाशी मेरा डमरू वाला
हे शिव शंकर नाथ मेरे हर दम रेहता साथ मेरे,
एंडी दहिया राजू पंजाबी तेरे दर पे आये बाबा आये हर साल
देवा हो देवा महाकाल महाकाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (591 downloads)