भोले सुन लेंगे अरज हमारी

भोले सुन लेंगे अरज हमारी,
बाबा सुन लेंगे अरज हमारी
करके आये गे नंदी की सवारी जैकारो की आवाज सुन के
भोले सुन लेंगे अरज हमारी......

सचे मन से जो इनका जयकारा लगावे,
करो गे दीदार इनका वरदान पाओगे
लग जायेगी हाजरी तुम्हारी
करके आयेगे बैल की सवारी जय कारो की आवाज सुन के

पाप सारे कट जायेगे बस इक जय कारे से
टल जायेगे संकट सारे उन के इशारे से
बोलो प्रेम से जय कार इक वारी
करके आये गे बैल की सवारी जय कारो की आवाज सुन के

श्रेणी
download bhajan lyrics (629 downloads)