सभी भक्त करते इन्तजार आओ न

सभी भक्त करते इन्तजार आओ न ,
आओ आओ मेरे राम अब की बार आओ न,
भक्त सब करे गुणगान आओ न
आओ आओ मेरे राम अब की बार आओ न,

भज रहे हैढोल और भगतो की ताली
माँगा जो प्रभु से जाता कभी नही खाली,
आओ न अयोध्या अब की बार आओ न
आओ आओ मेरे राम अब की बार आओ न,

आप से है प्रभु जी अब की विनती हमारी
हर लो प्रभु जी अब सब दुःख हमारी,
पधारो पधारो अब पधारो न
आओ आओ मेरे राम अब की बार आओ न,
श्रेणी
download bhajan lyrics (636 downloads)