बनके बावरी नाचूं रे मैं तो गली रे गली,
बन के बाँवरी नाचूँ रै मैं तो गली रे गली,
बाबा श्याम की दीवानी मैं तो बनी रे बनी,
खड़ी बाट उडीकूं मैं तो घड़ी रे घड़ी,
बाबा श्याम की दीवानी मैं तो बनी रे बनी
जद स्यूं नैन लड्या गिरधारी आंखड़ल्या म्हारी थक गई,
जीवू जब तक करूँ चाकरी मनडे माँह ऐसी जच गई,
सूरत ऐसे म्हारी आंख्या में बसी रे बसी,
बाबा श्याम की दीवानी मैं तो बनी रे बनी
तेरी दरस की चाव में बाबा डोलू मैं नगरी नगरी,
बन के दीवानी श्याम प्रभु की होय गई मैं तो पगली,
लेके इकतारा नाचूँ जोगण बनी रे बनी,
बाबा श्याम की दीवानी मैं तो बनी रे बनी
एक बार आओ सांवरिया मनड़ो म्हारो बोल रह्यो,
संगीता को धीरज मोहन क्यों थारे होते डोल रह्यो,
थारी भक्ति में शक्ति सत्य सुणी रे सुणी,
बाबा श्याम की दीवानी मैं तो बनी रे बनी,
खड़ी बाट उडीकूं मैं तो घड़ी रे घड़ी,
बाबा श्याम की दीवानी मैं तो बनी रे बनी