सारी दुनिया में ऊँचा मेरा नाम हो गया
जबसे खाटू वाला मेरी पहचान हो गया
तेरे नाम ने ही मेरी ज़िन्दगी सँवारी
तू जो मिला तो पाई खुशियां ये सारी
पूरा ज़िन्दगी का हर अरमान हो गया
जबसे खाटू वाला मेरी पहचान हो गया
मेरी खामियां ना देखि मुझे अपनाया
कमियां तराशी मेरी क़ाबिल बनाया
सोनू तेरा ये ज़माना कदरदान हो गया
जबसे खाटू वाला मेरी पहचान हो गया
जबसे मुरली वाला मेरी पहचान हो गया
सारी दुनिया में ऊँचा..............