आ गए खाटू आ गए, श्याम से मिलने खाटू आ गए.....
जयपुर से बाबा का है बागा आया बाबा का,
कलकत्ता से देखो है इतर मंगाया बाबा का,
भक्तों को साथ लेके हाथों में हाथ लेके,
आ गए खाटू आ गए, श्याम से मिलने खाटू आ गए.....
खाटू की गलियों में फूलों की कलियों में,
बसता है श्याम मेरा भक्तों की नस नस में,
रींगस से पैदल चलके हाथ में निशान लेके,
आ गए खाटू आ गए, श्याम से मिलने खाटू आ गए.....
जिसने भी श्याम को दिल से पुकारा है,
पल भर में बन जाता उसका सहारा है,
आँखों में आंसू लेके दिल में उम्मीदें लेके,
आ गए खाटू आ गए, श्याम से मिलने खाटू आ गए.....
योगिन चरणों में जीवन बिताया है,
शर्मा ने दिल से तेरा गुणगान गाया है,
वादा किया जो तुमसे उसको निभाने आये,
आ गए खाटू आ गए, श्याम से मिलने खाटू आ गए.....