दुःख दर्दो की मेरी कहानी

दुःख दर्दो की मेरी कहानी तू जाने या मैं जानू
दुनिया ये सारी है बेगानी तू जाने या मैं जानू
दुःख दर्दो की मेरी कहानी तू जाने या मैं जानू

मतलब की सब दुनिया दारी
कोई साथ नही देता
पीड मेरी जो जग ने न जानी तू जाने या मैं जानू
दुःख दर्दो की मेरी कहानी तू जाने या मैं जानू

खुद को भुला याद है बस तू
तू ही दिल है तू धडकन
बरसा कर्म जो उसकी कहानी तू जाने या मैं जानू
दुःख दर्दो की मेरी कहानी तू जाने या मैं जानू

बन के तू साया हर दम रेहना
बस इतनी सी बिनती है
दिल की जो तुम को बात सुनानी तू जाने या मैं जानू
दुःख दर्दो की मेरी कहानी तू जाने या मैं जानू

download bhajan lyrics (500 downloads)