कीर्तन की है रात बाबा

कीर्तन की है रात,
कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणों है,
थाने कौल निभाणो है,
कीर्तन की है रात,
कीर्तन की है रात.....

हर बार सांवरिया,
अस्यो सज्यो प्यारो,
दयालू आपको,
सेवा में सांवरिया,
सगला खड़्या उडीके,
हुकम बस आपको,
सेवा में थारी,
सेवा में थारी,
म्हाने आज बिछ जाणों है,
थाने कौल निभाणो है,
कीर्तन की है रात,
कीर्तन की है रात....

जो कुछ बण्यो म्हासू,
अर्पण करूँ सारो,
प्रभु स्वीकार करो,
नादान सूं गलती,
होती ही आई है,
प्रभु मत ध्यान धरो,
नंदू सांवरिया,
नंदू सांवरिया...
थारो दास पुराणों है,
नंदू सांवरिया...
ओ थारो दास पुराणों है,
थाने कौल निभाणो है,
कीर्तन की है रात,
कीर्तन की है रात....

कीर्तन की है रात,
कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणों है,
थाने कौल निभाणो है,
कीर्तन की है रात,
कीर्तन की है रात....
download bhajan lyrics (504 downloads)