श्याम बड़े चितचोर

श्याम बड़े चितचोर श्री राधे राधे,

श्याम के पीछे ऐसे दोहरू गी,
जैसे पतंग संग डोर श्री राधे राधे,
श्याम बड़े.....

श्याम के आगे ऐसे नाचू गी,
जैसे जंगल विच मोर श्री राधे राधे,
श्याम बड़े........

श्याम के उपर ऐसे मरूगी,
जैसे चंदा पे चकोर श्री राधे राधे,
श्याम बड़े........

वृन्दावन की कुंज गली में,
नाचत नंग किशोर श्री राधे राधे,
श्याम बड़े......

मुरली मनोहर नंदलाल श्री राधे राधे....
download bhajan lyrics (1130 downloads)