श्याम हम तेरे हो गये है

श्याम हम तेरे हो गये है तेरे हो गये
तेरे हो गये तेरे हो गये,
श्याम हम तेरे हो गये है तेरे हो गये

तुझसे प्रीत लगा बैठे है,तेरी गली में आ बैठे है,
जो होगा देखा जाएगा मेरे रूह की हो गए है
श्याम हम तेरे हो गये है तेरे हो गये

रंग लगाया तूने ऐसा ओ मन मोहन तेरे जैसा
और नही कोई इस दुनिया में तेरे रंग में रंग गए है
श्याम हम तेरे हो गये है तेरे हो गये

देख तुझे मध्होश हुए है श्याम जी हम बेहोश हुए है,
चरण कमल पे हु बलिहारी तेरे हो गए है
श्याम हम तेरे हो गये है तेरे हो गये

श्रेणी
download bhajan lyrics (515 downloads)