हम अंजनी सूत बजरंग बलि की कथा सुनते है

हम अंजनी सूत बजरंग बलि की कथा सुनते है
पावन कथा सुनते है
भाई भारत सामान जिन्हे श्री राम बुलाते है
हम कथा सुनाते है
हे राम भक्त हनुमान तुम तो हो बड़े बलवान
हे राम भक्त हनुमान तुम तो हो बड़े बलवान

गौतम ऋषि ने श्राप दिया था माता अंजनी को
कहने लगे की तुम कुंवारी माता बन जाओ

बोली अंजनी ये ऋषिवर ये मैं होने ना दूंगी
अपने आप को एक गुफा में बंद कर लुंगी
किसी पुरुष को देखू न मैं ये होगा कैसे
जाएगा ये तुम्हारा श्राप ये वीरता ये ऐसा
अपने आप को एक गुफा में उसने बंद किया
छोटा सा एक छिद्र था जिससे आये हवा
हुआ है क्या फिर इससे आगे कथा सुनते है

download bhajan lyrics (3020 downloads)