बाला जी का सूंदर नजारा ये तो तीर्थो में तीर्थ न्यारा

बाला जी का सूंदर नजारा ये तो तीर्थो में तीर्थ न्यारा,

दरबार बाबा का है निराला यहाँ किस्मत का खुलता है ताला,
माँ अंजनी का पुत्र  ये प्यारा ये तो तीर्थो में तीर्थ है न्यारा,

इनके चरणों में सिर जो झुकाते हर संकट से मुक्ति वो पाते,
श्री राम जी का है दुलारा ये तो तीर्थो में तीर्थ है न्यारा

जो भी बाला जी का गुणगान गावे,
बल भुधि विद्या पावे इनके मंदिर में गूंजा जैकारा,
ये तो तीर्थो में तीर्थ है न्यारा

भक्त बाला जी के दर्शन को आते,
सिया राम की किरपा भी वो पाते,
हर किसी को है मिलता सहारा,
ये तो तीर्थो में तीर्थ है न्यारा

download bhajan lyrics (956 downloads)