कान्हा तेरी मुरली दिल में बस गई

कान्हा तेरी मुरली दिल में बस गई,
जादू कर गई श्याम, ओ मोरे श्याम,
मुझे कर गई बदनाम, ओ मोरे श्याम,

लागे नहीं, एक पल जिया,
मुरली की धुन ने मन हर लिया,
ओ कान्हा तेरी मुरली
कान्हा तेरी मुरली दिल में बस गई,
जादू कर गई श्याम, ओ मोरे श्याम,
मुझे कर गई बदनाम, ओ मोरे श्याम,

कान्हा कान्हा करती हूँ गली गली घूमूं,
मिल जाएं कहीं मुझे सबसे यही पूछूं,
ओ कान्हा तेरी मुरली
कान्हा तेरी मुरली दिल में बस गई,
जादू कर गई श्याम, ओ मोरे श्याम,
मुझे कर गई बदनाम, ओ मोरे श्याम,

सुने बिना चैन नहीं नींद नहीं आएं,
लागे नहीं मन मेरा जिया घबराए,
ओ कान्हा तेरी मुरली
कान्हा तेरी मुरली दिल में बस गई,
जादू कर गई श्याम, ओ मोरे श्याम,
मुझे कर गई बदनाम, ओ मोरे श्याम,

आधी आधी रातों में डरती हूँ मैं,
मुरली की धुन जब सुनती हूँ मैं,
ओ कान्हा तेरी मुरली
कान्हा तेरी मुरली दिल में बस गई,
जादू कर गई श्याम, ओ मोरे श्याम,
मुझे कर गई बदनाम, ओ मोरे श्याम,

खन खन बोले चूड़ी छन छन पायल,
कान्हा तेरी मुरली करे मुझे घायल,
ओ कान्हा तेरी मुरली....
श्रेणी
download bhajan lyrics (556 downloads)