नी मैं लावां लैयां हारां वाले दे नाल

नी मैं लावां लैयां, हारां वाले दे नाल,
हारां वाले दे नाल मुरली वाले दे नाल,
नी मैं…

मैंने मेहंदी रचाई श्याम तेरे लिये,
हाथों पै लगाई श्याम तेरे लिये
ताकि सोहणी लगां, अपने प्रीतम दे नाल,
नी मैं…

मैंने अंगिया सिलाई श्याम तेरे लिये,
मैंने चुनरी रंगाई श्याम तेरे लिये
ताकि प्यारी लंगा, अपने मोहन दे नाल,
नी मैं…

मैंने बिंदिया लगाई श्याम तेरे लिये,
मैंने मांग भराई श्याम तेरे लिये
ताकि नचदी फिराँ हाराँ वाले दे नाल,
अपने मोहन दे नाल,
नी मैं…

मैंने चूढ़ी बनवाई श्याम तेरे लिये,
मैंने पायल बनवाई श्याम तेरे लिये
ताकि नच के रींझांवा अपने जोगी दे नाल,
नी मैं…

मैंने सेज विछाई श्याम तेरे लिये,
फूलो से सजाई श्याम तेरे लिये
ताकि अपना बनाया, अपने प्रीतम दे नाल,
नी मैं…

श्रेणी
download bhajan lyrics (1105 downloads)