तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हु

तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,

खूब भटकी दर बदर मैं खुभ खाई ठोकरे,
आये गई जब दर पे तेरे मैं बड़ी मस्ती में हु,
तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हु

दुनिया में धोखे मिले है जब भरोसा है किया,
बन गई मैं दास तेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,
तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हु

दीनो के तुम हो सहारे दीं बंधू कहलाते हो,
मेरे सिर पर हाथ तेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,
तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हु

थक गई जी कर के कृष्ण दुनिया की मैं चाकरी,
कर लिया विश्वाश तेरा मैं बड़ी मस्ती में हु,
तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हु

श्रेणी
download bhajan lyrics (960 downloads)