मेरे सँवारे मेरे सँवारे

तेरे हाथ में मेरा हाथ हो यु ही हर घडी मुलाकात हो,
मेरे सँवारे मेरे सँवारे ,
जब भी करू जिस से करू,
बस इक तेरी बात हो मेरे सँवारे मेरे सँवारे,

मेरे होठो पे तेरा नाम हो तेरी सेवा ही मेरा काम हो,
चाहे दुःख मिले चाहे सुख मिले,
तेरे प्यार की सौगात हो,
मेरे सँवारे मेरे सँवारे ,

ऐसे हो कुछ मेरे कर्म तुम पे शुरू तुम पे ख़त्म,
चाहे धुप हो चाहे छाँव हो,
तेरी किरपा की बरसात हो,
मेरे सँवारे मेरे सँवारे ,

मेरे दिल में बस तेरी चाह हो,
दुनिया की ना परवाह हो,
जब चाहु मैं तुझे पाउ मैं,
तुझसे यही मुलाकात हो,
मेरे सँवारे मेरे सँवारे ,

तेरे नाम है ये ज़िंदगी,
चाहे मोहित तेरी बंदगी,
बैठा रहु तेरे सामने,
बस रुब रु हर बात हो,
मेरे सँवारे मेरे सँवारे ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (824 downloads)