हारे का सहारा मेरा खाटूवाला श्याम है

हारे का सहारा मेरा खाटूवाला श्याम है
प्रेमियों को प्यार करे ऐसा तेरा नाम है
विराजे खाटू धाम है
हारे का सहारा ....................

एक बार आके जो भी करता है दीदार
ऐसी लगे खींच प्रेमी आये बार बार
आके मिलता यहाँ आराम है
हारे का सहारा ....................

हर महीने ग्यारस का मेला है लगे
भीड़ हैं भक्तों की दर्शन सभी करे
बाबा बरस की अपनी शान है
हारे का सहारा ....................

क्या गायें महिमा खाटू नरेश की
कबूल करो विनती प्रेमी कमलेश की
तेरे चरणों में मेरा प्रणाम है
हारे का सहारा ....................
download bhajan lyrics (521 downloads)