मत घबरा नादान क्या कर लेगा तूफ़ान

मत घबरा नादान
क्या कर लेगा तूफ़ान
आने ही वाला है तेरा खाटूवाला श्याम

इधर तूफ़ान आता है
उधर मेरा श्याम आता है
भगत तकलीफ में होगा
कन्हैया जान जाता है

चाहे तूफ़ान कैसा हो
तुम्हे वो छू नहीं सकता
भगत का बाल भी बांका
कभी भी हो नहीं सकता

तुम्हारी बात जाएगी
तो उसकी शान जाएगी
बड़ा कमजोर साथी है
ये दुनिया जान जाएगी

मत घबरा नादान
क्या कर लेगा तूफ़ान
आने ही वाला है तेरा खाटूवाला श्याम

संपर्क - +919339973957

download bhajan lyrics (1483 downloads)