राम जी की सेवा हनुमान बड़े तन मन से करे

राम की सेवा हनुमान बड़े तन मन से करे,
बड़े तन मन से करे राम जी की शरण रहे,
राम जी की सेवा हनुमान बड़े तन मन से करे.....

राम जी तो बैठे ऊँचे सिंघासन,
चरणों में बैठे हनुमान राम की शरण रहे,
राम जी की सेवा हनुमान बड़े तन मन से करे.....

राम जी तो पहने पीला पीताम्बर,
लाल लंगोटा हनुमान राम की शरण रहे,
वो तो लाल लंगोटा हनुमान राम की शरण रहे,
राम जी की सेवा हनुमान बड़े तन मन से करे.....

राम जी तो जिमे मेवा मिठाई,
चूरमे के लड्डू हनुमान राम की शरण रहे,
ओहो चूरमे के लड्डू हनुमान राम की शरण रहे,
राम जी की सेवा हनुमान बड़े तन मन से करे.....

राम जी तो नैया पार लगावे,
संकट काटे हनुमान राम की शरण रहे,
राम जी की सेवा हनुमान बड़े तन मन से करे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (362 downloads)