भगवान वनों में घूम रहे

भगवान वनों में घूम रहे मेरी सिया गई तो कहां गई....

बेला चमेला तुम ही बता दो,
मेरी सीता का पता लगा दो,
क्या खुशबू बनकर निकल गई, मेरी सिया गई तो कहां गई....

तोता मैना तुम ही बता दो,
मेरी सीता का पता लगा दो,
क्या तितली बन के उड़ गई, मेरी सिया गई तो कहां गई....

हे खग मृग हे मधुकर सैनी,
तुम देखी सीता मृगनैनी,
क्या हिरनी बन के निकल गई, मेरी सिया गई तो कहां गई....

चंदा सूरज तुम ही बता दो,
मेरी सीता का पता लगा दो,
क्या तारे बन के निकल गई, मेरी सिया गई कहां गई.....

गंगा जमुना तुम ही बता दो,
मेरी सीता का पता लगा दो,
क्या लहरे बनकर बह गई, मेरी सिया गई तो कहां गई.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (413 downloads)