मैया को मनाना है जरा देर लगेगी

मैया को मनाना है जरा देर लगेगी,
दरबार सजाना है जरा देर लगेगी,
शेरा वाली को मनाना है जरा देर लगेगी,

हम सभी आज मिलकर मैया को मनाएंगे,
उसे आना ही होगा जरा देर लगेगी,
मैया को मनाना है जरा देर लगेगी,
शेरा वाली को मनाना है जरा देर लगेगी।
जय माता की बोलो जी.....

चरणों में भवानी के अरदास लगानी है,
फिर दीप जलाना है जरा देर लगेगी,
मैया को मनाना है जरा देर लगेगी,
शेरा वाली को मनाना है.....

ये बात नहीं है वो जो सबको ही बता दूँ,
बस माँ को बतानी है जरा देर लगेगी,
मैया को मनाना है जरा देर लगेगी,
शेरा वाली को मनाना है......
download bhajan lyrics (741 downloads)