हम नैना बिछाए हैं कि मैया आ जाओ

हम नैना बिछाए हैं,
कि मैया, आ जाओ आज जाओ,
मां आ जाओ.....

मैया तुम हो बड़ी दयालू कृपा कर दो मां कृपालू,
हर बार बुलाते हैं की मैया आ जाओ,
हम नैना बिछाए हैं कि मैया, आ जाओ आज जाओ,
मां आ जाओ........

पाप की गठरी सिर पर भारी,
हमको है बस आस तुम्हारी,
मैया मन घबराते हैं कि मैया,
हम नैना बिछाए हैं
कि मैया, आ जाओ आज जाओ,
मां आ जाओ

जग से हमने नाता जोड़ा मैया तुमसे नाता जोड़ा
तुम्हें नैना निहारे हैं की मैया आ जाओ,
हम नैना बिछाए हैं कि मैया, आ जाओ आज जाओ,
मां आ जाओ.....

माथे पर सिंदूर है प्यारा लाल चुनरिया ओढ़ के,
आजा सब इस लगाए हैं के मैया आ जाओ,
हम नैना बिछाए हैं
कि मैया, आ जाओ आज जाओ मां आ जाओ

देर न करो मैया आ भी जाओ,
आप भी आओ सब देवों को लाओ
हम भवन सजाए हैं मैया आ जाओ
download bhajan lyrics (625 downloads)