रण चंडी तूँ, है महाँकाली,
पाप भस्म, कर देने वाली,
*अष्ट भुजी माँ, शक्तिशाली,
**वार तेरा न, जाए ख़ाली,,,( जय माता की )
जय काली जय काली काली,
जय काली जय काली l
जय काली कलकत्ते वाली,
जय काली जय काली ll
^चण्ड मुण्ड, महिषासुर मारे,
मधु कैटभ संग, असुर सँहारे ll
*गिरी देवता, पार उतारे,
**तूँ भक्तों की, है बाली,,,( जय माता की )
जय काली जय काली काली,
जय काली जय काली l
जय काली पटियाले वाली,
जय काली जय काली ll
^सुनके बिनती, भक्त जनन की,
चल के आए, चाल पवन की ll
*माँ तूँ जानत, सब के मन की,
**भर्ती है, झोली ख़ाली*,,,( जय माता की )
जय काली जय काली काली,
जय काली जय काली l
जय काली माँ कालका वाली,
जय काली जय काली ll
^रण में दानव, माँ पर झपटे,
गिरे धरा पर, सिर कट कट के ll
*भर भर खप्पर, खून के गटके,
*पिए समझ, अमृत प्याली,,,( जय माता की )
जय काली जय काली काली,
जय काली जय काली l
जय काली कलकत्ते वाली,
जय काली जय काली ll
^ब्रह्मा विष्णु, गुण तेरे गाएं,
शंकर तुमरा, ध्यान लगाए ll
*विक्की टोनी, द्वार ते आए,
**हर बिपता, तूने टाली,,,( जय माता की )
जय काली जय काली काली,
जय काली जय काली l
जय काली कलकत्ते वाली,
जय काली जय काली ll
जय काली पटियाले वाली,
जय काली जय काली ll
जय काली माँ कालका वाली,
जय काली जय काली ll
अपलोडर- अनिलरामूर्तीभोपाल