सब से बड़ी सरकार तेरी सब से बड़ी सरकार

सब से बड़ी सरकार तेरी सब से बड़ी सरकार
तेरा अयोध्या है दरबार प्रभु तेरी हो रही जय जय कार

हमने तो लिख दिया है अपना जीवन राम के नाम हो
गाते रहे भजन तेरा और करते रहे गुणगान हो
भगवा रंग से प्यार हम को भगवा रंग से प्यार
तेरा अयोध्या है दरबार.....

जिस धरती में मंदिर तेरा धन्य अयोध्या धाम है
धन्य अयोध्या नगर याहा पे जन्मे प्रभु राम है
श्री राम के नाम से देखो हो रहा बेडा पार
तेरा अयोध्या है दरबार...

राम भक्त हनुमान है देखो सारे जग को प्यारा
श्री राम के नाम से देखो गूंज रहा जयकारा
श्री राम का नाम अनोखा श्री राम का नाम
तेरा अयोध्या है दरबार
श्रेणी
download bhajan lyrics (580 downloads)