कैसे तुझे मैं रिझाऊँ

राम नाम सच,
बाकी झूठा रे,
तू ही खरा बाकी सब खोटा रे,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ,
मेरे राम जी तुझसे,
कैसे नाता जोड़ूँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ.....

मैली हो गई मोरी चदरिया कैसे दाग मिटाऊँ,
मैली हो गई मोरी चदरिया कैसे दाग मिटाऊँ,
मैं हूँ दोषी मैं हूँ पापी,
कैसे तेरे द्वारे आऊँ,
कैसे तेरे द्वारे आऊँ,
मेरे राम जी तुझसे,
कैसे नाता जोड़ूँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ....

तेरे आगे मैं हूँ समर्पित,
अब जो चाहे सज़ा दे,
तेरे आगे मैं हूँ समर्पित,
अब जो चाहे सज़ा दे,
डाल कृपा की दृष्टि हे दाता,
मेरी सारी बिगड़ी बना दे,
जग से मुक्ति दिला दे,
मेरे राम जी तुझसे,
कैसे नाता जोड़ूँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ,
कैसे तुझे मैं पुकारूँ,
कैसे तुझे मैं रिझाऊँ.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (460 downloads)