राम नाम की गंगा बहे

राम नाम की गंगा बहे यहां में कोई-कोई नहाए,
हरि नाम की जमुना बहे यहां में कोई कोई नहाए,
राम नाम की गंगा बहे यहां में कोई-कोई नहाए॥

ब्रह्मा भी नहामें यहां में विष्णु भी नहामें
शंकर भी नहामें यहां में डमरु बजाए यहां में कोई-कोई नहाए,
राम नाम की गंगा....

रामा भी नहामें यहां में लक्ष्मण भी नहामें,
हनुमत भी नहामें यहां में राम गुण गाए यहां में कोई-कोई नहाए,
राम नाम की गंगा.....

दाऊ भी नहावे श्रीदामा भी नहावे,
कान्हा नहावे यहां में मुरली बजाए यहां में कोई-कोई नहाए,
राम नाम की गंगा....

ऋषि मुनि सब संत भी नहाए,
सारे भक्त नहामें यहां में डुबकी लगाए यहां में कोई-कोई नहाए,
राम नाम की गंगा.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (517 downloads)