हमे निज धर्म पर चलना सिखाती रोज रामायण
सदा शुभ आचरण करना सिखाती रोज रामायण
जिन्हे संसार सागर से उतरकर पार जाना है ,
उन्हे सुख के किनारे पर लगाती रोज रामायण
कही छवि विष्णु की बाकि कही शंकर की है झांकी ,
ह्रदय आनंद झूले पर झूलातीे रोज रामायण
कभी वेदो के सागर मे , कभी गीता की गंगा मे ,
कभी रस बिंदु मे मन को डुबोती रोज रामायण
प्रेषक प्रमोद पटेल
यूट्यूब पर
1.निमाड़ी भजन संग्रह
2.प्रमोद पटेल सा रे गा मा पा
9399299349
9981947823