करो तुम राज तिलक तैयारी

कल्की अवतार लेके आएंगे मुरारी भगवा फिर लहराएगा,
करो तुम राज तिलक तैयारी भगवा फिर लहराएगा....

सत्य की जीत होगी असत्य हार जाएगा,
आएंगे रघुनन्दन फिर राम राज ही आएगा,
हाथ में धनुष लिए आएंगे मुरारी भगवा फिर लहराएगा,
करो तुम राज तिलक तैयारी भगवा फिर लहराएगा....

गूंजेंगे नारे प्यारे जय श्री राम के हर घर में,
बरसेगी राम कृपा ही धरती के हर कण कण में,
विजय पताका लिए आएंगे बिहारी भगवा फिर लहराएगा,
करो तुम राज तिलक तैयारी भगवा फिर लहराएगा.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (471 downloads)