हे पिंजरे की ये मैना

हे पिंजरे की ये मैना, भजन कर ले राम का,
भजन कर ले राम का, भजन कर ले श्याम का॥
हे पिंजरे की ये मैना, भजन कर ले राम का....

राम नाम अनमोल रतन है, राम राम तूँ कहना,
भवसागर से पार होवे तो, नाम हरि का लेना॥
हे पिंजरे की ये मैना, भजन कर ले राम का....

भाई-बन्धु कुटुम्ब कबीलो, कोई किसी को है ना,
मतलब का सब खेल जगत् में, नहीं किसी को रहना॥
हे पिंजरे की ये मैना, भजन कर ले राम का....

कोड़ी-कोड़ी माया जोड़ी, कभी किसी को देई ना,
सब सम्पत्ति तेरी यहीं रहेगी, नहीं कछु लेना-देना॥
हे पिंजरे की ये मैना, भजन कर ले राम का....
श्रेणी
download bhajan lyrics (540 downloads)