झंडेवाली माँ मैंने सब तुमसे लिया है

झंडेवाली माँ मैंने सब तुमसे लिया है
जो भी माँगा है मैंने तुमने हस के दिया है
मैं तो करू सरेआम मैया तेरा शुकरीयाँ
शुकरीयाँ है शुकरीयाँ है

मान भी बडाया मेरा हाथ सिर पे फेरा
मुझ से बिखारी को भी दे दिया बथेरा
थी न औकात मेरी जो जो तूने दिया है
मैं तो करू सरेआम मैया तेरा शुकरीयाँ
शुकरीयाँ है शुकरीयाँ है

तेरा नाम लेके जीवन गुजरे है मेरा
थाम लिया हाथ जब भी मुश्किलों ने घेरा
जब था कोई न पास साथ तूने दिया है
मैं तो करू शरेआम मैया तेरा शुकरीयाँ है
मैं तो करू सरेआम मैया तेरा शुकरीयाँ
शुकरीयाँ है शुकरीयाँ है

मेरी झंडे वाली तेरी बात निराली है
इक मेरी मैया तुही रखवाली है
संजय संग वासु मैया तेरे दर पे खड़ा है
हम तो करू सरेआम मैया तेरा शुकरीयाँ
शुकरीयाँ है शुकरीयाँ है
download bhajan lyrics (485 downloads)