आ गई मइयां शेरावाली

आओ मैया के स्वागत में मिल के भजाओ  ताली,
आ गई मइयां शेरावाली,आई रे आई मइयां शेरावाली,
खुद भक्तो से मिलने आती मइयां मेरी निराली,
आई रे आई मइयां शेरावाली,

अंत नही है समता का माँ है समंदर ममता का,
एक बूंद जो पा जाये वो लाखो में भाग्य शाली,
आ गी मइयां शेरावाली आई रे आई मइयां शेरावाली,

ढोल नगाड़े भजते रहे जयकारे भी लगते रहे,
दुनिया के सब वो सुख पाया जिसने किरपा है पाई,
आ गी मइयां शेरावाली आई रे आई मइयां शेरावाली,

भक्ति व्यर्थ न जायेगी सबकी बारी आएगी,
जे दी विविके कहे न किसी की झोली रहे गी खाली,
आ गी मइयां शेरावाली आई रे आई मइयां शेरावाली,
download bhajan lyrics (863 downloads)