जागो जागो शेरोवाली जागो मेहरावाली सवेरा हो गया है

ओ माँ जागो जागो शेरावाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

फूट रही सूरज की लाली
जागो ज्योतोवाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

जागो जागो शेरावाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

चहचाह रही चिडियो ने
छोड़ा माँ अपना बसेरा है
चहचाह रही चिडियो ने

चहचाह रही चिडियो ने


छोड़ा माँ अपना बसेरा है
किरणे सुनहरी चमकी
कोयल ने दिल का तार छेड़ा है

ओ माँ पुष्प हार लाये वनमाली
जागो पहाडोवाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

जागो जागो शेरावाली
जागो मेहरा वाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है

गाते है गीत झरने
नदियों ने छेड़े माँ तराने है माँ
गाते है गीत झरने

गाते है गीत झरने
नदियों ने छेड़े माँ तराने है
ठंडी पवन के झोंके
मन को तो लगते माँ सुहाने है

ओस डूबी है हरियाली
रात गयी मतवाली
सवेरा हो गया है
सवेरा हो गया है
download bhajan lyrics (706 downloads)