मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगाए के

मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगाए के,
हम सब मनाए मैया को ताली बजाए के॥

रामा मनाए सीता को,
रामा मनाए सीता को धनुवा चलाए के,
हम सब मनाए मैया को ताली बजाए के,
मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगाए के,
हम सब मनाए मैया को ताली बजाए के॥

भोले मनाए गौरा को,
भोले मनाए गौरा को डमरू बजाए के,
हम सब मनाए मैया को ताली बजाए के,
मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगाए के,
हम सब मनाए मैया को ताली बजाए के॥

कृष्णा मनाए राधा को,
कृष्णा मनाए राधा को बंसी बजाए के,
हम सब मनाए मैया को ताली बजाए के,
मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगाए के,
हम सब मनाए मैया को ताली बजाए के॥

विष्णु मनाए लक्ष्मी को,
विष्णु मनाए लक्ष्मी को चक्र चलाए के,
हम सब मनाए मैया को ताली बजाए के,
मंदिर में बैठी मैया जी आसन लगाए के,
हम सब मनाए मैया को ताली बजाए के॥
download bhajan lyrics (568 downloads)