भेज के बुलावा माँ बुलाया तूने प्यार से

भेज के बुलावा माँ बुलाया तूने प्यार से
पेहले से भी ज्यादा मिला तेरे दरबार से
भेज के बुलावा माँ बुलाया तूने प्यार से

मैया इक बात मैं बताऊ तुझे राज की
लकी ड्रा में निकली थी भेट ये जहाज की
अब के मैं आया नही ट्रेन बस कार से
भेज के बुलावा माँ बुलाया तूने प्यार से

तू भी है देसेंट तेरा दर भी दीसेंट माँ
दिया इस गरीब को विआपी ट्रीटमेंट माँ
पेहले से भी ज्यादा मिला तेरे दरबार से
भेज के बुलावा माँ बुलाया तूने प्यार से

अपने खजाने की मंगा दी मुझे चाबिया
मेहर बड़ी माँ ने की फडा दी मुझे चाबिया
बोले जो भी चाहे लेजा मेरे भण्डार से
पेहले से भी ज्यादा मिला तेरे दरबार से
भेज के बुलावा माँ बुलाया तूने प्यार से
download bhajan lyrics (470 downloads)