आये दर्शन को हम भी तुम्हारे

आये दर्शन को हम भी तुम्हारे तुम ही हो भोले बाबा हमारे,

जाके बैठे हो ऊंची पहाड़ियां कितनी सूंदर बनाये हो मड़ियाँ,
आ गये भक्त हिमत न हारे,तुम ही हो भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे तुम ही हो भोले बाबा हमारे,

सच्चे मन से पहाड़ी चढ़े जो फिर जमाने में आगे बड़े वो,
उस को होते है दर्शन तुम्हारे,तुम ही हो भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे तुम ही हो भोले बाबा हमारे,

भोले बाबा को तुम ने मनाये नाम बुरा भगत है कहाये,
शिव की भगति में जीवन गुजारे,तुम ही हो भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे तुम ही हो भोले बाबा हमारे,

भक्त इक जो पहाड़ी चढ़ा था पाँव फिसला तो निचे गिरा था,
बन गये तुम ही उसके सहारे,तुम ही हो भोले बाबा हमारे,
आये दर्शन को हम भी तुम्हारे तुम ही हो भोले बाबा हमारे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (816 downloads)