मेरे कष्ट तू मिटादे दुनिया बनाने वाले

मेरे कष्ट तू मिटादे दुनिया बनाने वाले,
ये डोर ज़िंदगी की मेरे श्याम के हवाले,
मेरे कष्ट तू मिटादे दुनिया बनाने वाले,

मेरा न और कोई इस जग में आसरा है,
मुझको तलाश तेरी नैनो में संवारा है,
दर्शन की आरजू है गउये चराने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटादे दुनिया बनाने वाले,

दुनिया है मेरी वीरान मझधार में है नइयाँ,
आ जाओ माझी बन कर मेरी नाव के खिवैयाँ,
सांसो में तुम वसे हो दिल में समाने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटादे दुनिया बनाने वाले,

जन्नत में भेज चाहे दोजग में भेज तू,
हम तो तेरे दीवाने इक बार देख तू,
हम को नहीं है परवाह मुरली भजाने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटादे दुनिया बनाने वाले,

कण कण मे व्याप्त है तू कहता है ये ज़माना,
अब मेरी वारि आई करते हो क्यों बहाना,
मानु गा मैं तो जब ही अपने गले लगा ले
मेरे कष्ट तू मिटादे दुनिया बनाने वाले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (973 downloads)