आओ बजरंगी तुम्हे भगतों ने पुकारा
भगतो ने पुकारा तुम्हे भगतो ने पुकारा
आओ बजरंगी तुम्हे भगतों ने पुकारा
बीच भवर में नैया मेरी डोले
नैया मेरी ढोले बाबा नैया मेरी डोले
मेरी नैया का तू ही रखवाला
आओ बजरंगी तुम्हे भगतों ने पुकारा
मेहंदीपुर में ज्योत तेरी जगती
ज्योत तेरी जगती ज्योत तेरी जगती
तेरी ज्योति का जग में उजियारा
आओ बजरंगी तुम्हे भगतों ने पुकारा
तेरे भगत बाबा तेरे गुण गाये तेरे गुण गाये बाबा शीश जुकाए
सिया का दुलारा तू है राम जी का प्यारा
आओ बजरंगी तुम्हे भगतों ने पुकारा