बाला जी के धाम पे एक बार जो भी आ गया,
सोचना जितना हो उतनी खुशियां दर से पा गया,
बाबा के दरबार जो भी सच्चे मन से आ गया,
बाबा के चरणों में अर्जी आके जो लग वा गया,
भक्तो के संकट बाला जी पल में ताल दे,
पाप हो जो मन में बाला जी तो उसको मार दे,
तेरे दर पे आके बाबा गुण जो तेरे गा गया,
बाला जी के धाम पे एक बार जो भी आ गया,
जादू हो या टोना बाला जी के आगे न चले.,
सारे सुख मिल जाते है बाला जी के चरणों तले,
बाला जी के संग यहाँ कोतवाल और प्रेत राज है,
अपने भक्तो के यहाँ करते पुराण काज है,
बाला जी के चरणों में आके जो शीश निभा गया.
सोचना जितना हो उतनी खुशियां दर से पा गया,
अर्जी बाला जी के चरणों में लगा के देख ले,
दिल से जय कारे तू बाला के लगा के देख ले,
भक्तो की दरखास्त बाला जी सुन ते है यहाँ,
सुख जो मिलता है यहाँ वैसा है सुख मिलता कहा,
बाला जी को आके भक्तो मन में जो भी वसा गया.
बाला जी के धाम पे एक बार जो भी आ गया
रोज मेले भक्तो ने बाबा के दर पे लगाए है,
सपने सच कर देते भक्तो ने जो मन में समजाये है,
बाला जी की महिमा तो सारी ही दुनिया गाये है,
होते है किस्मत वाले बाबा के जो दर्शन पाए है,
सच्चे मन से बाबा के दरबार जो भी आ गया,
बाला के दर से वो अपने सोये भाग जगा गया