वही राम एक रमा हुआ है रमा हुआ तन मन में मै तो

वही राम एक रमा हुआ है, रमा हुआ तन मन में मैं तो,      
राजी हूं राम भजन में

चंदा से चकोर है राजी, मोर पपैया बन मे रामा ,
भंवरा राजी सदा फूल मे, बुलबुल देख चमन मे,    
मै तो राजी हूं राम भजन मे भजन मे मै तो राजी हूं .....

पुअर नार अकेली राजी चतुर नार सखियन में रामा
चतुर पुरुष तो तभी है राजी-२, बैठ आन सत्संग में
मैं तो राजी हूं राम भजन में भजन मे मै तो राजी हूं ...

हंसा तो समंद में राजी, शेर वगैडहा वन में रामा,
दाता राजी दान करण में, पूंजी राजी धन में,
मैं तो राजी हूं राम भजन में मैं तो राजी हूं........

कायर चाहे बचाना जिंदगी, सूरा राजी वन में रामा,
टीकम राम और परमानंद जी, रहते सदा लग्न में,
मै तो राजी हूं राम भजन में मै तो राजी हूं.........


प्रेषक-नरेंद्र बैरवा (गंगापुर सिटी)
         रमेश दास उदासी ग्रुप
मो.नं 8562873963

   
श्रेणी
download bhajan lyrics (516 downloads)