आओ सुनाओ श्याम की एक कहानी

आओ सुनाओ श्याम की एक कहानी,
इक थी मीरा इक थी राधा रानी
राधा भी दीवानी मीरा भी दीवानी
दोनों की कहानी सुनो मेरी जुबानी
आओ सुनाओ श्याम की एक कहानी

इक शिंगार की एक जोगन बनी
एह पनघट चली एक बन में चली
ऐसी प्रेम बड़ी है इनकी कहानी
इक थी मीरा इक थी राधा रानी
राधा भी दीवानी मीरा भी दीवानी

छोड़ी लाज शर्म लगी गिरधर के रंग
इक मन में मिली एक वन में मिली
इनकी कहानी जन्मो जन्म पुराणी
इक थी मीरा इक थी राधा रानी
राधा भी दीवानी मीरा भी दीवानी

श्रेणी
download bhajan lyrics (680 downloads)