छपवा दो भैया जी ख़बर ये

छपवा दो भैया जी ख़बर ये दुनिया के अंखबारों में ,
मुरली वाला नंबर १ है कलयुग के दातरो में,

मांग न हो तो मांग के देखो सांवरिया सरकार से,
भर भर मुठी देता सबको देता छप्पड़ फाड़ के,
बनके कई करोड़ पति मेरे सांवरिया के इशारो से,
मुरली वाला नंबर १ है कलयुग के दातरो में,

बड़े बड़े धनवान श्याम के दर से मांग के खाते है,
बड़े बड़े नेता अभिनेता इनका हुकम भजाते है,
है पाकी सरकार प्रभु की दुनिया की सरकारों से,
मुरली वाला नंबर १ है कलयुग के दातरो में,

जो भी हार के आया दर पे श्याम ने पकड़ा हाथ है,
रोमी डर किस बात का प्यारे सांवरिया जब साथ है,
हारे का साथी बाबा हर प्रेमी के विचारो में,
मुरली वाला नंबर १ है कलयुग के दातरो में,

श्रेणी
download bhajan lyrics (991 downloads)