प्यारे तेरी प्यारी सूरत और यु मुस्कुराना

प्यारे तेरी प्यारी सूरत और यु मुस्कुराना
और ये नैन कजरारे और फिर पलके उठाना
प्यारे तेरी प्यारी सूरत और यु मुस्कुराना

मेरे दिल को चुराए झील सी आँखे तुम्हारी
ऊपर से काजल ढाला जान क्या लोगे हमारी
आँखे तेरी हम को लगती संवारे के दिखाना
प्यारे तेरी प्यारी सूरत और यु मुस्कुराना

होठ तेरे पतले पतले और उनपे मुरली सजाई
सब के मन को हरषाए आधा तेरी कृष्ण कन्हाई
पागल हम को हर गई ये श्याम तेरा बंसी बजाना
प्यारे तेरी प्यारी सूरत और यु मुस्कुराना

चाँद भी फीका लागे संवारे रूप के आगे
दर्श तेरे होते नही है श्याम हम क्यों है अभागे
करिश्मा दिह्नु चाहे श्याम तेरे दर्शन पाना
प्यारे तेरी प्यारी सूरत और यु मुस्कुराना

श्रेणी
download bhajan lyrics (574 downloads)