साँवरिया बेगा आओ जी थारी बाँट निहारू

सांवरिया बेगा आओ जी, थारी बाँट निहारूं मैं घर में,
सांवरिया दर्श दिखाओ जी थारी बाँट निहारूं मैं घर में

तेरा करता हूँ गुणगान मैं ना सुबह ना देखूं शाम मैं,
मेरा सेठ सांवरा आओ जी थारी बाँट निहारूं मैं घर में,
सांवरिया दर्श दिखाओ जी थारी बाँट निहारूं मैं घर में

तूने खाटू में सजा दरबार लिया ओ नीले के असवार पिया,
नीले पे चढ़ कर आओ जी थारी बाँट निहारूं मैं घर में,
सांवरिया दर्श दिखाओ जी थारी बाँट निहारूं मैं घर में

दीपक अब बाबा हार गया तेरा नाम ही हमको तार गया,
गुलशन ने पुकारा आओ जी थारी बाँट निहारूं मैं घर में
सांवरिया दर्श दिखाओ जी थारी बाँट निहारूं मैं घर में

सिंगर दीपक बाबा  9896337629
श्रेणी
download bhajan lyrics (515 downloads)