बाबा एक नज़र भर देख ले

बाबा एक नज़र भर देख ले
तेरे दर पर भीड़ अपार,
मैं भी आ गया भीड़ में,
बाबा एक नज़र भर देख ले

तेरी ईब तो गठरी खोल ले,
क्यों ल्या राखी सै बार,
मैं भी आ गया भीड़ में,
बाबा एक नज़र भर देख ले

मेरी भर झोली हट ना करे,
मेरे साँवलिया सरकार,
मैं भी आ गया भीड़ में,
बाबा एक नज़र भर देख ले

तेरे नख़रे ठीक ना,
बाबा इतने नखरे ठीक ना,
मेरे शीश में पक गया बाल,
मैं भी आ गया भीड़ में,
बाबा एक नज़र भर देख ले

मेरा रगड़ रगड़ सर घस गया,
तेरी चौखट पर दातार,
मैं भी आ गया भीड़ में,
बाबा एक नज़र भर देख ले

तू है कलयुग का देवता,
बाबा है कलयुग का देवता,
तेरे हाथ मेरी पतवार,
मैं भी आ गया भीड़ में,
बाबा एक नज़र भर देख ले

मेरी थोड़ी कही जा समझ,
तेरे वैरागी खड़ा द्वार,
मैं भी आ गया भीड़ में,
बाबा एक नज़र भर देख ले
download bhajan lyrics (540 downloads)