किस्मत से शुभ दिन

किस्मत से शुभ दिन आया,श्याम खाटू से चलकर आया

चन्दन चौक पुराओ,मंगल कलश सजाओ
कोई पुण्य सामने आया
श्याम खाटू से चलकर आया......

माथे  तिलक लगाओ,हार बाबा ने पहनाओ
बाबा प्रेम देख मुस्काया
श्याम खाटू से चलकर आया......

मिल आरती उतारो, अपनों भाग्य संवारो,
कोई छपन भोग लगाया
श्याम खाटू से चलकर आया......

हाल दिल का कहगा, नंदू अब ना चुकागा
कोई अर्जी पास कराया
श्याम खाटू से चलकर आया......

download bhajan lyrics (1009 downloads)