ध्यान बाबा जी के चरनो मैं

सारी दुनिया से मन को हटा ले,
ध्यान बाबा जी के चरणों में लगा ले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा ....

पौनाहारी बाबा देखो दया बरसाते है
बाबा जी नचाये उन्हें दर पे बुलाते है,
ध्यान बाबा जी के चरणों में लगा लो
फूटी किस्मत ठीक करवा लो
नसीबा तेरा जाग जाएगा ....

चिमटे वाले बाबा  सब के दुखड़े मिटाते है
मन की मुरादे पूरी कर के दिखाते है
ध्यान बाबा जी के चरणों में लगा लो
फूटी किस्मत ठीक करवा लो
नसीबा तेरा जाग जाएगा ....

देसी घी का रोट बाबा तुझको चडाते है
बाबा तेरे दर पे धोक लगाते है
ध्यान बाबा जी के चरणों में लगा लो
फूटी किस्मत ठीक करवा लो
नसीबा तेरा जाग जाएगा ....

download bhajan lyrics (547 downloads)