श्याम से मुलाकात

किसको कहूँ अपने दिल की बात,
किसको कहूँ अपने दिल की बात,
बाबा खाटू वाले आपसे,
आया करने मुलाकात,
बाबा खाटू वाले आपसे,
आया करने मुलाकात।।

जग के रचैया, लखदातार,
जग के रचैया, लखदातार,
बिगड़ा है मेरा नसीबा संवार,
दिखाने आया हूँ आपको,
मैं अपने हालात,
बाबा खाटू वाले आपसे,
आया करने मुलाकात।।

हर इच्छा सबकी ही पूरी करो,
हर इच्छा सबकी ही पूरी करो,
मेरी भी बाबा ये झोली भरो,
गरीब की चौखट पे भेज दो,
खुशियों की बारात,
बाबा खाटू वाले आपसे,
आया करने मुलाकात।।

अनोखी है बाबा ये जादूगरी,
अनोखी है बाबा ये जादूगरी,
ना की देरी, पल भर में झोली भरी,
दिया कीर्तन का मौका,
हर ग्यारस की रात,
बाबा खाटू वाले आपसे,
आया करने मुलाकात।

किसको कहूँ अपने दिल की बात,
किसको कहूँ अपने दिल की बात,
बाबा खाटू वाले आपसे,
आया करने मुलाकात,
बाबा खाटू वाले आपसे,
आया करने मुलाकात......
download bhajan lyrics (525 downloads)