श्याम बाबा से जिनका सम्बन्ध है

श्याम बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है

डोर जीवन की सौंप श्याम नाम को,
बाबा कर देंगे तेरे हर काम को,
आ गया जिनको बाबा पसंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है

रिश्ता जिनका खाटू से हो जायेगा,
ज़िंदगी में अन्त सुख पायेगा,
जिनकी आँखों में श्याम नजर बंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है

मैं तो सबसे कहु जोड़ो श्याम से लग्न,
काट दो ज़िंदगी होक श्याम में मग्न,
छाई कण कण में खाटू की सुगंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है

download bhajan lyrics (1147 downloads)