श्याम आ भी जाओ देर न लगाओ

श्याम आ भी जाओ देर न लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम,
हो तरसे नैन तरसे नैन,
श्याम आ भी जाओ देर न लगाओ,

दिल दार हो स्यालू झोली भर दो,
हर जन्म तुम को पाउ ऐसा वर दो,
सेवा मिले तुम्हारी कुछ न चाहु प्रभु,
तुमसे मेरा जीवन बस ये जानू प्रभु,
प्यार अब लुटा दो दूरियां घटा दो,
मिटा दो न सारे भरम,
श्याम आ भी जाओ देर न लगाओ,

इंकार ना करो गे मेरे बाबा मुझे तुझपर भरोसा खुद से ज्यादा,
तुमसे ही सँवारे है उमीदे मुझे दिल के ज़ख़्म ये बाबा मैं दिखाऊ तुझे,
तेरा प्यार पा कर नाम तेरा गा कर सुदरेगा मेरा जनम,
श्याम आ भी जाओ देर न लगाओ....

मुझे रात दिन सताये याद तेरी आ भी जाओ करो न श्याम देरी,
टुटा है धीर मेरा श्याम जाऊ कहा तेरे बिना है सुना श्याम सारा जहा,
सोनी की कलहाई थाम लो कन्हाई गाउ श्याम तेरे भजन,
श्याम आ भी जाओ देर न लगाओ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (856 downloads)